सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ इलाके से एक युवक को आग्नेयास्त्र और कारतूस साथ गिरफ्तार किया | वहीं गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अंकज राय बताया गया है | पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रधान नगर थाने की अपराध निरोधक शाखा ने कल रात दार्जिलिंग मोड़ इलाके में अभियान चलाया और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमता देखा | पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और तलाशी लेने के बाद उसके पास से आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किए गए | वहीं पुलिस को संदेह है कि, वह किसी आपराधिक मामले को अंजाम देने के लिए ही दार्जिलिंग मोड़ इलाके में आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहा था | पुलिस ने युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)