सिलीगुड़ी: जब से जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले हुए हैं तब से पूरे देश में ही सुरक्षा को लेकर सेना व पुलिस सतर्क है और यह सतर्कता सिलीगुड़ी में भी जारी है | एक बार फिर सेना के जवानों ने माटीगाड़ा स्थित सेना कैंप 33 क्रॉप्स टैंक से एक अफगानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया | जानकारी मिली है कि,अफगानी व्यक्ति सेना कैंप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, सेना ने उसे हिरासत में लिया और फिर माटीगाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया | वहीं पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, अफगानी व्यक्ति वर्तमान में भारत में ही रहता है और छानबीन में पुलिस को उसके पास भारतीय नागरिक होने के सभी दस्तावेज मिले हैं | अफगानी का नाम आसिया खान है और वह रुपए लेनदेन का कारोबार करता है | वहीं अफगानी व्यक्ति का घर असम में है, लेकिन वर्तमान में वह मेडिकल मोड़ इलाके के किराए के मकान में रहता है | गिरफ्तार व्यक्ति को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस यह पता ले लगाने की कोशिश कर रही है कि, वह संदिग्ध हालत में क्यों सेन कैंप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था | पुलिस जाँच में जुटी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)