प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कूचबिहार के रास मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.वह रास मेला मैदान से पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल फूकेंगे. 4 अप्रैल को रास मेला मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी चल रही है. उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माथाभंगा में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रही हैं. इसकी तैयारी भी जोर-जोर से चल रही है. पूरे बंगाल की नजर इन दोनों नेताओं के भाषणों और शंखनाद पर टिकी हुई है.
कूचबिहार संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव हो रहा है. यह सीट हमेशा से ही अत्यंत संवेदनशील रही है. यहां से भाजपा के प्रत्याशी हैं निशित प्रमाणिक. जबकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगदीश चंद्र बसूनिया चुनाव मैदान में है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली उत्तर बंगाल यात्रा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं.
पश्चिम बंगाल राज्य प्रभारी मंगल पांडे ने रविवार की सुबह रास मेला मैदान का जायजा लिया. सूत्रों ने बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रास मेला मैदान में लाखों की भीड़ को संबोधित कर रहे होंगे, उसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माथाभंगा के गुमानिर हाट इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करती नजर आ सकती हैं. जानकार मानते हैं कि 4 अप्रैल को कूचबिहार बोलेगा और गूंजेगा भी. क्योंकि राजनीति के दो महारथी उस दिन आमने-सामने होंगे तो बहुत सी बात निकल कर सामने आएगी.
कूचबिहार में इस समय राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है. चाहे वह तृणमूल कांग्रेस का नेता और कार्यकर्ता हो अथवा बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता, हर कोई व्यस्त नजर आ रहा है. भीड़ जुटाने के प्रबंध किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की रैली में उत्तर बंगाल की सभी आठ सीटों के भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के मंच पर एक साथ खड़े दिख सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गुमानीर हाट इलाके में आयोजित सभा स्थल की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है.
तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार सीट को भाजपा से छीन लेने के लिए अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस के हैवीवेट नेताओं और सितारों को बुलाया जा रहा है. कल अभिषेक बनर्जी भी यहां सभा करने वाले हैं. वह यहां सांगठनिक सभा करेंगे. कूचबिहार जिला भाजपा के सभापति तथा उत्तर विधानसभा केंद्र के विधायक सुकुमार राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा सभी तरह के प्रबंध कर रही है.
कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस सभापति अभिजीत देव भौमिक के अनुसार कूचबिहार अत्यंत महत्वपूर्ण सीट है. इस बार भाजपा से यह सीट छीनने के लिए तृणमूल कांग्रेस कोई कसर नहीं रखेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यहां चुनावी प्रचार जबरदस्त होगा. उनकी कुल 3 सभाएं होने वाली है. 4 तारीख से उनकी जनसभा शुरू होगी. जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर उनकी दो अन्य सभाएं भी होनी है. इसका बाद में खुलासा होगा.
आपको बताते चलें कि इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कडा मुकाबला होने वाला है. एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं,तो दूसरी तरफ इन सीटों पर जीत के लिए भी अपने संसाधन मजबूत किए हैं. वहीं भाजपा का इस बार पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से 25 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य भाजपा ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य में प्रधानमंत्री की 30 से अधिक सभाओं की योजना बनाई है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को बालूरघाट और जलपाईगुड़ी में भी सभा कर सकते हैं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)