एक ओर तो गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मौसम में जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिल रहा है | बता दे कि, संदकफू और छांगु लेक में जबरदस्त बर्फबारी हुई है और पूरा क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी में भी कल रात को जमकर बारिश हुई और आज मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है | वहीं दूसरी ओर पहाड़ क्षेत्र में हो रही बर्फबारी का असर भी शायद सिलीगुड़ी के मौसम में हुआ है | इस बदले मौसम का लुफ्त पर्यटक जबरदस्त उठा रहे हैं | संदकफू और चांगू लेक में हुए बराबरी से पर्यटक बहुत खुश है, क्योंकि इस मौसम में इस तरह की बर्फबारी ने उनके उत्साह को दोगुना कर दिया है | वहीं प्रशासन की ओर से सड़क में जमे बर्फ को साफ किया जा रहा है और प्रशासन ने पर्यटकों को सावधानियों के साथ यात्रा करने की भी सलाह दी है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)