April 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

नहाय-खाय के बाद खरना के साथ आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत हुई

सिलीगुड़ी: चैत्र महीने में भी आस्था के महापर्व छठ पूजा को मनाया जाता है, विशेष कर किसी मनोकामना के पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु चैती छठ को करते हैं | नहाय-खाय और खरना के साथ चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है | सिलीगुड़ी के बाजारों में भी चैती छठ को लेकर रौनक बनी हुई है | बता दे कि,झारखंड और बिहार जैसे कई राज्यों में कार्तिक के छठ की तरह ही चैती छठ को भी बड़े स्तर पर मनाया जाता है और अब धीरे-धीरे सिलीगुड़ी वासियों में भी चैती छठ के प्रति आस्था बढ़ने लगी है | सिलीगुड़ी के विभिन्न नदियों के घाट चैती छठ को लेकर सजाए जा रहे हैं, 3 अप्रैल को संध्या अर्घ्य और 4 अप्रैल को पारण के साथ चैती छठ का समापन हो जाएगा, लेकिन फिलहाल तो आज व्रतियों ने खरना करते हुए वर्त रखा है| विशेष कर चैती छठ को लेकर नदी के घाटों की साफ सफाई और सजावट की जा रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *