तृणमूल नेता की गोली मार के हत्या करने के बाद पूरे राज्य में तृणमूल प्रतिनिधियों के अंदर भय उत्पन्न हो गया है और वे दहशत में है | अपने इसी दहशत को मालबाजार नगर निगम अध्यक्ष स्वपन साहा ने उजागर किया, उन्होंने बताया कि, जिस तरह से उनके करीबी दोस्त दुलाल की हत्या की गई उसके बाद से ही असुरक्षा की भावना से ग्रसित है और उन्होंने सुरक्षा के लिए पुलिस से भी संपर्क किया, उन्होंने खुद पर हमला होने की आशंका भी जताई है और यह भय उनके चेहरे में साफ नजर आ रहा था, उन्होंने कहा कि, वे लंबे समय से तृणमूल से जुड़े हुए थे और दुलाल उनके काफी करीबी दोस्त थे, दोनों एक साथ पार्टी के कार्यों को करते आ रहे थे, लेकिन जिस तरह से बेरहमी से उनकी हत्या की गई उसके बाद से डरना लाजमी है| उन्होंने यह भी कहा, कुछ लोग पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं | वहीं उनके विस्फोटक बयान के बाद माल बाजार क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के बीच कोहराम मच गया है अन्य दल के नेताओं ने भी उनके इस बयान के बाद माल बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)