जलपाईगुड़ी: बीते महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के बाद पूरे राज्य में एक भय का माहौल बना हुआ है | एक ओर लोग जहां सड़कों में उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं, तो डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं | विशेष कर इस घटना के बाद महिला डॉक्टर में एक भय का माहौल बना हुआ है वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं | ऐसे माहौल में जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा की गई | इस बैठक के बाद वहां उपस्थित प्राचार्य ने संवाद दाता के समक्ष सुनिश्चित करते हुए कहा कि, जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में बुनियादी ढांचे के साथ सीसीटीवी, छात्रों की सुरक्षा और भी कई मामलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उन्हीं विषयों को लेकर आज इस बैठक का आयोजन किया गया है, साथ उन्होंने कहा कि, छात्र यहां चिकित्सक बनने के उद्देश्य से आए हैं और वह अपने उद्देश्य से ना भटके इस पर भी नजर रखी जाएगी | इसके अलावा उन्होंने बताया कि जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार के थ्रेट कल्चर को नहीं माना जाएगा और हर गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)