सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के कावाखाली में भीषण सड़क दुर्घटना, दमकल विभाग के कर्मियों ने गैस कटर की सहायता से घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला। देखा जाए तो, सिलीगुड़ी में बालासन ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद से लंबी दूरी तय कर सभी बड़े वाहन कावाखाली, मेडिकल होते हुए शिव मंदिर जाते हैं। हालाँकि शुरुआत दौर में अक्सर सड़क दुर्घटनाएँ होती थी, लेकिन दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कावाखाली ट्रैफ़िक चौकी की स्थापना की गई और तब से सड़क दुर्घटना में कुछ हद तक कमी आई है । लेकिन सतर्कता के बावजूद एक बार फिर दो फूल पंजाब ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जानकारी अनुसार शनिवार सुबह करीब 4 बजे कावाखाली के शिल्पी हाट संलग्न इलाके में एक मालवाहक वाहन और पत्थर लदे ट्रक में टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में ट्रक चालक वाहन में फंस गया और इस सड़क दुर्घटना से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल चौकी पुलिस के साथ यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंची दो क्रेनों की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। दमकलकर्मियों ने गैस कटर से वाहन को काटकर चालक को वाहन से बाहर निकाला । गंभीर रूप से घायल वाहन चालक अस्पताल पहुंचाया गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, यातायात कुछ हद तक सामान्य हो गया। हालांकि इस भयानक सड़क दुर्घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)