सिलीगुड़ी:2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के 15 वर्षों के विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से राज्यभर में अभियान चलाया जा रहा है। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की उपलब्धियों का प्रचार किया जा रहा है।
इसी क्रम में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक में आईएनटीटीयूसी की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष निर्जल दे के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक बाजार क्षेत्र में पहुंचे और दुकानदारों सहित आम लोगों के बीच विकास कार्यों पर आधारित पर्चे वितरित किए। इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
इस कार्यक्रम में आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रसंजित दास, अंचल अध्यक्ष चंदन कुमार राय, संतोष राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। पार्टी नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंच सके।

