February 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में जल्द ही एम्स की स्थापना होगी!

सिलीगुड़ी में जल्द ही एम्स की स्थापना होने जा रही है. यह बंगाल का दूसरा बड़ा एम्स होगा. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है. परंतु दार्जिलिंग के भाजपा सांसद और अखिल भारतीय भाजपा के प्रवक्ता राजू बिष्ट ने सरकार के भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों की झलक प्रस्तुत कर दी है. पिछले दिनों खबर समय के लोकप्रिय कार्यक्रम लेट अस टॉक में बोलते हुए राजू बिष्ट ने यह जानकारी दी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जल्द ही भारत सरकार की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी. एम्स की स्थापना केंद्र सरकार की जमीन पर ही होगी.

राजू बिष्ट ने कहा कि सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल, दार्जिलिंग इत्यादि इलाकों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम काफी पिछड़े हुए हैं. हमारी केंद्र सरकार ने 5 साल में 2500 करोड रुपए स्वास्थ्य पर खर्च किए हैं. यहां गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था नहीं है. ना ढंग के डॉक्टर हैं. यहां के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. गरीब रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में अस्पताल और नर्सिंग होम तो कई हैं, परंतु यहां उन्नत चिकित्सा व्यवस्था और उपयुक्त डॉक्टर नहीं होने से मरीज को काफी परेशानी होती है. अगर यहां एम्स की स्थापना होती है तो यहां के लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब बंगाल में हमारी सरकार आएगी तो सभी को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा.

खबर समय के लोकप्रिय कार्यक्रम Let’s Talk में अपना पक्ष रखते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि हमने सिलीगुड़ी, समतल, Dooars और पहाड़ के विकास के लिए काफी काम किया है. जो काम बाकी है, उसे हम पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालासन नदी से सेवक तक सिक्स लेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अलावा सेवक में तीस्ता नदी पर कोरोनेशन ब्रिज के समानांतर नए पुल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने धन राशि आवंटित कर दी है. सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण भी हमारी प्राथमिकता सूची में है और उसे हम जल्द ही पूरा करेंगे.

राजू बिष्ट ने बताया कि सिलीगुड़ी में रिंग रोड का निर्माण होने से सिलीगुड़ी शहर पर यातायात का दबाव कम होगा. असम और पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले वाहन सिलीगुड़ी में प्रवेश किए बगैर बाहर से निकल जाएंगे. इससे एक ओर जहां सिलीगुड़ी के सौंदर्य में इजाफा होगा, वहीं दूसरी तरफ यहां के स्वस्थ पर्यावरण विकास और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. राजू बिष्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में बंगाल खासकर उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी और पहाड़ के पिछड़ेपन की बात करते हुए कहा कि यहां की सरकार शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.यही कारण है कि युवाओं का पलायन बढा है.

राजू बिष्ट ने खबर समय के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘लेटअस टॉक’ में खबर समय के संपादक श्री संजय शर्मा तथा खबर समय टीम के अन्य पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं. मुझे किसी तरह के पद या केंद्र में मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. लोगों की सेवा करके ही मुझे सच्ची खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने पहाड़ में 11 गोरखा जनजातियों की समस्या के स्थाई राजनीतिक समाधान के लिए त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. उन्होंने सिक्किम और दार्जिलिंग के विलय पर चल रही अफवाहों और अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सिक्किम को 371 F के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है.

राजू बिष्ट से जब यह पूछा गया कि अगर वह राजनीति में नहीं होते तो क्या होते. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह एक व्यवसायी होते. उन्होंने कहा कि व्यवसाय से उनका बचपन से ही नाता रहा है. उन्होंने मां से विरासत में व्यवसाय के गुण सीखे हैं. उन्होंने गरीबी देखी है. राजू बिष्ट ने कहा कि गरीबी में पैदा होना कोई गुनाह नहीं है. लेकिन गरीबी में मर जाना एक पाप है. राजू बिष्ट ने पहाड़ में विमल गुरुंग के साथ उनके तनाव की उड़ाई गई अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के बारे में कहा कि उनके साथ मेरा अच्छा संबंध है. लेकिन हम दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. राजनीति में कोई किसी से भी मिल सकता है.

भाजपा नेता राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड पर पिछले 8 साल से चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के कार्यों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बंगाल सरकार में इसी को विकास कहते हैं. उनके कहने का मंतव्य यह था कि अगर हमारी सरकार होती तो कब का काम खत्म हो चुका होता. उन्होंने कार्यक्रम में बहुत से प्रश्नों के उत्तर दिए. इसमें सिलीगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और पहाड़ में फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की भी बात कही.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *