दार्जिलिंग: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पटियां अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं | वहीं तृणमूल ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और गोपाल लामा दार्जिलिंग जिला के उम्मीदवार बन गए हैं | जैसे ही गोपाल लामा उम्मीदवार चुने गए, वैसे ही उनके साथ एक विवादित मामला जुड़ गया है | बता दे कि, कल कोलकाता से गोपाल लामा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे , बागडोगरा एयरपोर्ट पर तृणमूल कार्यकर्ता और पहाड़ वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया | उस दौरान गोपाल लामा ने पहाड़ के मुद्दों को लेकर कहा कि, जैसे-जैसे विकास होता जाएगा पहाड़ की समस्या का समाधान भी हो जाएगा | लेकिन उनकी यह बात हाम्रो पार्टी के कार्यकर्ताओं को अच्छी नहीं लगी | आज हाम्रो पार्टी के कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष अजय एडवाडर्स ने संवाददाता के माध्यम से गोपाल लामा द्वारा गोरखा के लिए कहे गए बयान की निंदा की और कहा कि, अनित थापा को अपने पार्टी का नाम बदल कर भारतीय प्रजातांत्रिक मोर्चा रखना चाहिए, क्योंकि जब वे गोरखाओं के हित में सोच नहीं रहे, तो उन्हें अपने नाम से गोरखा शब्द को हटा देना चाहिए और कल जिस तरह से गोपाल लामा ने गोरखाओं के लिए बयान दिया, वह बिल्कुल सही नहीं था | उन्होंने यह भी कहा कि, हाम्रो पार्टी का निर्माण ही गोरख जाति की उन्नति और विकास के लिए हुआ है, लेकिन आज भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा गोरखाओं की समस्याओं को भूल चुका है |
हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवाडर्स ने रोष जताते हुए कहा कि, जो गोरखाओं के मुद्दे को हराने की सोच रखता है, हम भी उसे हारने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)