January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

आसमान में नजर आएगा अद्भुत सुपरमून! इस महीने कई चमत्कारिक घटनाएं घटने वाली हैं!

अगस्त का महीना लोगों को कुछ अद्भुत सुख देने जा रहा है. आसमान में अद्भुत नजारे आप देख सकेंगे. अगस्त 2023 एक ऐसा महीना साबित होगा, जिस महीने में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 4-4 चमत्कारिक घटनाएं आसमान में घटने वाली हैं. इसका प्रभाव लोगों पर क्या पड़ेगा, यह तो पता नहीं. परंतु आसमान, सूर्य ,पृथ्वी ,चांद और ग्रहों की जो हलचल दिखेगी वह एक अद्वितीय होगी. यह चमत्कार आज रात से ही शुरू होने जा रहा है.

आज रात को आसमान में सुपरमून का लोग दर्शन कर सकेंगे. यह एक विहंगम छवि होगी, जिसका सुख कुछ ऐसा होगा कि लोगों को एक नया अनुभव होगा. इस महीने आज और एक बार फिर 30 अगस्त को यानी 1 महीने में दो दो बार आप सुपरमून के दर्शन कर सकेंगे.यह एक दुर्लभ घटना होगी.क्योंकि ऐसा बहुत कम देखा गया है जब 1 महीने में 2-2 सुपरमून के दर्शन लोगों ने किए हो. हालांकि 30 अगस्त की रात जो सुपरमून होगा उसे ब्लू मून कहा जाएगा.

आपको बताते चलें कि सुपरमून उस स्थिति को कहते हैं, जब सूरज की रोशनी से रोशन चंद्रमा पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरता है. उस समय इसका आकार काफी बड़ा, चमकदार तथा भव्य नजर आता है. इसका मतलब यह है कि आज रात में चंद्रमा पृथ्वी के बेहद करीब होगा. इसलिए अन्य दिनों के मुकाबले यह काफी बड़ा दिखेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार आज रात यानी सुपरमून के दिन चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी 2 लाख 24 हजार 865 मील रह जाती है.

इस महीने 18 अगस्त को जीरो शैडो डे होगा.इसका मतलब यह है कि 18 अगस्त को धरती पर छाया नजर नहीं आएगी.उस दिन सूर्य धरती के बिल्कुल ऊपर दिखाई देगा. ऐसी स्थिति में परछाई नहीं बनती है. जीरो शैडो डे का पता कौटिल्य ने किया था. कौटिल्य के अनुसार ही कर्क और मकर रेखा के बीच के स्थानों में जीरो शैडो डे की स्थिति साल में 2 बार आती है. एक बार जब सूरज उत्तरायण होता है तथा दूसरी बार जब सूर्य दक्षिणायन होता है. यानी दक्षिण की तरफ होता है.

अगस्त महीने में ही 27 अगस्त को एक और अद्भुत खगोलीय घटना आसमान में घटने जा रही है. 27 अगस्त को शनि ग्रह और शनि रिंग दोनों बड़े आकार में नजर आएंगे. 27 अगस्त को धरती के सबसे नजदीक शनि ग्रह होगा. यह सूरज के बिल्कुल उल्टा और धरती के बेहद नजदीक होगा. ऐसा दुर्लभ संयोग बरसों में आते हैं.

और अगस्त महीने के आखिर में यानी 30 अगस्त की रात आसमान में ब्लू मून की घटना घटेगी. ब्लू मून का मतलब यहां नीला चंद्रमा से नहीं है. बल्कि ब्लूमून उस स्थिति को कहा जाता है जब 1 महीने में दो-दो बार सुपरमून की स्थिति बनती है.आखिरी सुपरमून को ब्लू मून कहा जाता है. यह स्थिति कई वर्षों में एक बार बन जाती है. हालांकि ब्लू मून की घटना ढाई साल में एक बार देखी जाती है.

आपको बताते चलें कि इससे पहले 22 अगस्त 2021 को आसमान में ब्लू मून देखा गया था. विद्वानों के अनुसार अगर 1 महीने में 2-2 पूर्णिमा आता है तो पहली पूर्णिमा को सुपरमून और दूसरी पूर्णिमा को ब्लू मून कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *