जलपाईगुड़ी: रात के अंधेरे में बिना किसी नोटिस के चाय बागान बंद कर बागान प्रबंधन वहां से चला गया। डुआर्स के बनारहाट ब्लॉक के आमबाड़ी चाय बागान के बंद हो जाने से श्रमिकों में चिंता फैल गई है। आमबाड़ी चाय बागान में लगभग 1200 श्रमिक काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार, 26 जून को चाय बागान मालिकों के संगठन DBITA में एक त्रिपक्षीय बैठक हुई थी। लेकिन उस बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया। उस दिन बागान प्रबंधन ने श्रमिकों से कहा कि, वे 10 दिनों की ‘साल छुट्टी’ पर चले जाएं। यह सभी श्रमिक यूनियनों ने मान भी लिया। इसके बाद पिछले सोमवार को वो10 दिन समाप्त हो गए।
स्वाभाविक रूप से मंगलवार से चाय बागान में काम दोबारा शुरू होने वाला था। लेकिन उस दिन सुबह जब स्प्रे वर्कर फैक्टरी के अंदर दवाइयाँ लेने गए, तो देखा कि, स्टोररूम में ताला लगा हुआ था। फिर वे मैनेजर के बंगले पर गए, वहाँ भी देखा कि, बंगले में ताला लटका हुआ रहा था ।
श्रमिकों को तब समझ आया कि, बागान प्रबंधन बागान छोड़कर चला गया है। जैसे ही यह खबर फैली, श्रमिक फैक्टरी गेट के पास इकट्ठा होने लगे। चूंकि बागान बंद हो गया है, श्रमिक अब क्या करेंगे, यह चिंता बढ़ गई है। इसलिए श्रमिक चाहते हैं कि, समस्या का समाधान हो और चाय बागान जल्द से जल्द फिर से खोला जाए।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)