केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि यदि 2026 में राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील किया जाएगा और अवैध घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर निकाला जाएगा। कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठ अब केवल राज्य का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मुद्दा बन चुका है।
अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब तृणमूल कांग्रेस राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर विरोध जता रही है। इस पृष्ठभूमि में शाह ने ममता बनर्जी सरकार और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में बंगाल भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की चपेट में रहा है।
घुसपैठ रोकने के लिए “मजबूत ग्रिड” का दावा
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर बांग्लादेश सीमा पर इतना मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया जाएगा कि “परिंदा भी पर न मार सके।” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार घुसपैठियों की पनाहगार बन गई है और सीमा पर फेंसिंग के लिए जरूरी जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। शाह ने कहा कि त्रिपुरा, असम, गुजरात और कश्मीर में घुसपैठ पर प्रभावी नियंत्रण है, लेकिन बंगाल में यह समस्या इसलिए बनी हुई है क्योंकि राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही।
2026 में सरकार बनाने का भरोसा
अमित शाह ने 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। उन्होंने भाजपा की चुनावी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि 2014 में पार्टी को केवल 17 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2019 में यह बढ़कर 41 प्रतिशत हो गया। 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 77 सीटें जीतीं और 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 प्रतिशत वोट हासिल किए। शाह ने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में शून्य पर सिमट चुकी है और वाम दल पूरी तरह हाशिए पर हैं।
भ्रष्टाचार और टोल सिंडिकेट का आरोप
शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं राज्य में “टोल सिंडिकेट” की भेंट चढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेताओं के ठिकानों से हजारों करोड़ रुपये बरामद हुए हैं और कई मंत्री व नेता घोटालों के आरोप में जेल जा चुके हैं। शाह ने चेतावनी दी कि बंगाल की जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।
महिला सुरक्षा और विकास का मुद्दा
गृह मंत्री ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई और हाल के बड़े अपराधों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी और बंगाल की विरासत व संस्कृति को पुनर्जीवित किया जाएगा। शाह ने भरोसा दिलाया कि भाजपा के सत्ता में आते ही राज्य में विकास की “नदी बहेगी” और गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
अमित शाह ने अंत में स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव घुसपैठ, सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़े जाएंगे और भाजपा बंगाल की जनता को एक मजबूत, सुरक्षित और विकासशील विकल्प देगी।

