सिलीगुड़ी: स्कूल से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुआ एक 8 वर्षीय बालक | बता दे कि, मृतक बालक का नाम सूरजीत दास बताया गया है और यह घटना भोरेर आलो अंतर्गत डांगापाड़ा इलाके में घटित हुई | इस घटना को लेकर स्थानीय पंचायत विजय कुमार दास ने बताया कि, बालक बिन माँ का बच्चा है, इसकी माँ की मृत्यु हो चुकी है | रोजाना की तरह सुरजीत दास स्कूल से घर की ओर जा रहा था, तभी स्कूल से आधे किलो मीटर की दूरी पर एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों ने बालक को घायल हालत में तत्परता के साथ निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | इस दुखद घटना के बाद बालक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है | पंचायत विजय कुमार दास ने भी इस दुर्घटना पर शोक जाहिर किया | पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)