सिलीगुड़ी: एक ओर जहां लोग त्यौहारों की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वही कुछ आपराधिक मानसिकता वाले लोग मौके की तलाश में रहते हैं और जैसे ही उनको मौका मिलता है, वे चोरी व छिनताई जैसी घटना को अंजाम देते हैं | वही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत विभिन्न थाना हर घटनाओं पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन कुछ अपराधी पुलिस के भय से मुक्त हो कर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं | बता दे कि,बीते 25 सितंबर को चोरी की घटना प्रधान नगर थाना अंतर्गत कालकूट इलाके में घटित हुई थी | जब घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया था | जब घर के सदस्य वापस आए, तो उन्होंने देखा की, घर का सारा सामान बिखरा पड़ता था और टीवी व सोने की चैन के साथ अंगूठी गायब थी | घर के मालिक ने इस घटना को लेकर प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की | प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए आखिरकार कल रात सफलता हासिल की | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, करण सुब्बा नामक युवक को पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था और उसे सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि, उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था | पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की सोने की चैन ,अंगूठी व टीवी भी बरामद किया | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)