जलपाईगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सकें ।
बुधवार 08 मई को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के तहत 93 बटालियन बीएसएफ के बीओपी चाणक्य के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक, 27 वर्षीय हबीबुल आलम जलपाईगुडी निवासी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक वाहन में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ पार्टी ने बैरियर गेट पर वाहन को रोका और जांच करने की कोशिश की लेकिन कुछ सकारात्मक नहीं मिला । इसी बीच जब वाहन बैरियर गेट से बाहर निकली तो वाहन के नीचे की ओर से एक पैकेट गिरा दिया गया। बीएसएफ पार्टी द्वारा तुरंत कार का पीछा किया गया और उसे पकड़ लिया गया, साथ ही वाहन की गहन तलाशी ली गई, बीएसएफ पार्टी द्वारा 660 ग्राम मादक पदार्थ , 01 मोबाइल फोन और 95/- भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
पकडे गए भारतीय नागरिक को जब्त वाहन , मादक पदार्थ और अन्य सामान के साथ पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया |
उपरोक्त के साथ 06 से 09 मई तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 16 मवेशी, 516 फेंसीडिल और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 5,41,441/-रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)