सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम विश्वजीत दास (माथाभंगा निवासी) और पिंटू राय (कोचबिहार निवासी) हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर एक वृद्ध व्यक्ति पाथरघाटा से दार्जिलिंग मोड़ और फिर ऑटो से पीसी मित्तल बस स्टैंड के पास पहुँचे। उसी ऑटो से वे वापस दार्जिलिंग मोड़ लौट रहे थे। तभी महानंदा ब्रिज के पास ऑटो चालक और उसमें सवार एक अन्य युवक ने उन्हें रोका, बुरी तरह पीटा और उनके पास से नकदी लूट ली। आरोपियों ने उन्हें सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।
पीड़ित व्यक्ति ने भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से लूटी गई नकदी भी बरामद की। मंगलवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।