August 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident arrested shame siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION theft case toto WEST BENGAL westbengal उत्तर बंगाल घटना जुर्म दार्जिलिंग सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में वृद्ध व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार !

An old man was beaten and robbed in Siliguri, two accused arrested!

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम विश्वजीत दास (माथाभंगा निवासी) और पिंटू राय (कोचबिहार निवासी) हैं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर एक वृद्ध व्यक्ति पाथरघाटा से दार्जिलिंग मोड़ और फिर ऑटो से पीसी मित्तल बस स्टैंड के पास पहुँचे। उसी ऑटो से वे वापस दार्जिलिंग मोड़ लौट रहे थे। तभी महानंदा ब्रिज के पास ऑटो चालक और उसमें सवार एक अन्य युवक ने उन्हें रोका, बुरी तरह पीटा और उनके पास से नकदी लूट ली। आरोपियों ने उन्हें सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।

पीड़ित व्यक्ति ने भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से लूटी गई नकदी भी बरामद की। मंगलवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *