एक समय ऐसा भी था कि, जब फिल्मों में पहाड़ी समुदाय के लोगों को सिर्फ दरबान या चौकीदार के किरदार में दर्शाया जाता था, लेकिन अब नेपाली समुदाय के लोग फिल्म में हर किरदार के लिए चुने जाते हैं और यह इनके धैर्य और लगन का ही नतीजा है, जो अब फिल्मों में अपने अभिनय का छाप छोड़ रहे हैं | फिल्म ही नहीं अलग-अलग क्षेत्रों में नेपाली समुदाय के लोग अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं | राजनीति हो या भारतीय फौज हर क्षेत्र में नेपाली समुदाय के लोग अपने नाम का लोहा मनवा चुके हैं | हमारे पड़ोसी राज्य सिक्किम में इन दिनों लगातार नए-नए प्रतिभाएं निकल कर बाहर आ रहे हैं | सिक्किम गंगटोक के 22 वर्षीय अनंत मंगर इन दिनों रुपहले पर्दे पर अभिनय करते नजर आ रहे हैं | जो लगातार अपने कार्य से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं | उनके पिता डम्बर बहादुर और माता कविता मंगर अपने बेटे की सफलता से काफी खुश है और माता पिता का खुश होना लाजमी भी है, क्योंकि एक छोटे से राज्य से निकलकर एक बड़े शहर में अपनी पहचान बनाना लोहे के चने चबाने के समान है | अनंत ने आखिरकार अपने धैर्य और सच्ची लगन से उस मुकाम हासिल कर लिया जिसके वे सपने देखते थे | वैसे अनंत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गंगटोक और नामची में अपनी सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की और अर्थशास्त्र में स्नातक किया और अभी मास्क कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं | लेकिन अनंत हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहते थे,अनंत का अभिनय की ओर ज्यादा झुकाव था | इसलिए वे मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में शामिल हुए और खुद को कुशल अभिनय के लिए तैयार करने लगे | कड़ी मेहनत से उन्होंने अपने मुकाम की ओर अपना पहला कदम बढ़ा लिया है | अनंत ने शाहिद कपूर के साथ और राजीव खंडेलवाल के साथ स्क्रीन शेयर की है |
बता दे अनंत इससे पहले ब्रोकन विंग्स और हमारी एंजेल में अभिनय कर चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी स्क्रीन साझा किया है और अब वे ‘ब्लडी डैडी’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं | उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर और राजीव खंडेलवाल दोनों काफी सहायक थे | जिससे उन्हें काफी सजग महसूस हुआ | पहले तो उन्हें काफी घबराहट हुई, लेकिन टेक देने के दौरान सब ठीक हो गया | अनंत मंगर युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बन रहे है | अनंत ने यह साबित कर दिया कि, धैर्य और सच्ची लगन हो तो इस संसार में कुछ भी असंभव नहीं | अपनी मेहनत और सच्ची लगन से इंसान वह हर मुकाम हासिल कर सकता है, जिसके वह सपने देखता है |
मनोरंजन
सिक्किम के अनंत मंगर को मिला बॉलीवुड में शहीद कपूर का साथ !
- by Gayatri Yadav
- June 12, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 503 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
चंपासारी के व्यापारियों ने नगर निगम के बुलडोजर को
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी, स्वस्थ
सालूगाड़ा में खुलने जा रहा तिब्बती मेडिकल कॉलेज!
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सूर्यसेन पार्क में घूमने आए लोगों का स्वागत करेंगे
January 17, 2025