सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक पशु प्रेमी ने लावारिस कुत्तों को बढ़ती ठंड के मद्देनजर गर्म कपड़े पहनाए है। बढ़ती ठंड ने शहरवासी और पशु-पक्षी को बेहाल कर दिया हैं।सड़क पर लावारिस कुत्ते जाड़े की रात में सड़क के किनारे पड़े दिख जाते हैं। ऐसे में सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के बाबूपाड़ा निवासी प्रियंका मजूमदार ने ठंड से लावारिस कुत्तों को बचाने के लिए यह पहल की | शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न इलाकों के लावारिस कुत्तों को प्रियंका मजूमदार ने गर्म कपड़े पहनाए ।
लाइफस्टाइल
पशु प्रेमी ने लावारिस कुत्तों को पहनाए गर्म कपड़े !
- by Gayatri Yadav
- January 6, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 639 Views
- 2 years ago