सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्र में हो रहे लगातार अग्निकांड की घटना को लेकर प्रशासन चिंतित है | कुछ दिनों पहले ही पीसी मित्तल संलग्न इलाके में भयावह अग्निकांड की घटना घटित हुई थी, जिसमें कई घर जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त हुए घरों का निर्माण भी किया जा रहा है, साथ ही अग्निकांड पीड़ितों को कई तरह के सहयोग भी दिए गए हैं | कल रात सिलीगुड़ी संलग्न जलपाई मोड़ इलाके में अग्निकांड के घटना घटित हुई | बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी और देखते ही देखते इस अग्निकांड में 5 से 6 दुकानें जलकर राख हो गए , सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | इस अग्निकांड को देखते हुए उस इलाके में बिजली सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, अग्निकांड की घटना किस प्रकार घटित हुई है, लोग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाता रहे हैं | आज सुबह सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि, नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किए जाते हैं और इस अग्निकांड को लेकर भी चर्चा की जाएगी, साथ उन्होंने कहा कि, अग्निकांड छानबीन दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा है और कहा, जिस पेड़ में आग लगी अभी उसमें आग होने की संभावना जताई जा रही है और इसके लिए दमकल विभाग मामले में नजर बनाए हुए हैं | शहर के मेयर ने भी लगातार हो रहे अग्निकांड को लेकर चिंता व्यक्त की है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)