दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में सीजन की शुरुआत में हुए बर्फबारी के बाद से ही पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन होने लगा है और दार्जिलिंग भी पर्यटकों के आगमन से गुलजार हो चुका है | इस पर्यटक सीजन में एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसे दार्जिलिंग क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है | बता दे कि , 24 परगना दमदम अशोक नगर की 28 वर्षीय अंकिता घोष भी अपने दोस्तों के साथ दार्जिलिंग सैर के लिए आई थी | लेकिन अब खबरें मिल रही है कि, उनकी मृत्यु हो गई है | पर्यटक की मृत्यु की खबर से पुरे दार्जिलिंग क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है | बार-बार हो रहे पर्यटक की मृत्यु के कारण पुलिस प्रशासन और दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटकों की भी चिंताएं बढ़ गई है | वहीं पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, दो दिन पहले ही अंकिता घोष अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी, अंकिता दार्जिलिंग भ्रमण को लेकर काफी खुश थी और अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रही थी | इस दौरान अपने दोस्तों के साथ अंकिता संदक्फू पहुंची और मंगलवार रात को तुंगलिंग में दोस्तों के साथ रुकी, लेकिन आधी रात को अचानक अंकिता की तबीयत खराब हो गई | उसके दोस्तों ने उसे सुखियापोखरी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे दार्जिलिंग जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंकिता को मृत्यु घोषित कर दिया | घटना की सूचना दार्जिलिंग पुलिस को दी गई | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है | फिर दार्जिलिंग में पर्यटक की मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटक भी बार-बार हो रहे इस तरह की घटना को लेकर व्याकुल हो रहे है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)