May 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

क्या इस मानसून भी सिलीगुड़ी की सड़के भगवान भरोसे !हल्की बारिश से ही जगह-जगह जल जमाव की बनी स्थिति

सिलीगुड़ी: इस मानसून में सिलीगुड़ी की सड़कों का क्या होगा ? क्योंकि हर वर्ष ही मानसून के समय में सिलीगुड़ी की कई सड़कों में जल जमाव की स्थिति बन जाती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |
बता दे कि, मौसम विभाग ने मानसून को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी कि, चंद रोज के बाद मानसून दस्तक देगा, यदि मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई, तो सिलीगुड़ी की सड़कों का क्या होगा ? इसका अभय लोगों को सता रहा है | क्योंकि हल्की बारिश से ही सिलीगुड़ी की ऐसी कई सड़के हैं जो जल जमाव के कारण चलने के लायक नहीं रहती , जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, जल जमाव की स्थिति और इन गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते लोग हैं | यदि वार्ड नंबर 43 की बात करें तो यह सड़क मानसून के समय में पूरी तरह पानी से भर जाती है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे जो हमेशा सड़क हादसे को न्योता होता देती है | बीते वर्ष भी इस सड़क की मरमती को लेकर स्थानीय वासियों ने विरोध प्रदर्शन किए थे, उन्होंने बताया था कि, सड़क की मर्मती तो हुई लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क फिर से जर्जर हालत में परिणत हो गया | जल जमाव की स्थिति की बात हो तो वार्ड नंबर 46 को कैसे भूल सकते हैं, क्योंकि वार्ड नंबर 46 में ऐसे कई इलाके हैं जो मानसून में जल जल जमाव की स्थिति से जूझते हैं | वहीं जर्जर सड़क से यात्रा करना लोगों के लिए एक चुनौती बन जाता है | देखा जाए तो बेहाल सड़क के कारण पैदल यात्री हो या वाहन चालक सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | कई क्षेत्रों के स्थानीय लोगों की शिकायत ही कि, मानसून अभी शुरू नहीं हुआ है और हल्की बारिश से ही जल जमाव की स्थिति बन रही है | यदि इस समस्या से अभी निपटा नहीं गया तो मानसून में भयावह मंजर बन सकता है और कई दुर्घटनाएं भी घट सकती है | साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि, सड़क की मरम्मत और रखरखाव को लेकर नगर निगम की ओर से अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है | दूसरी ओर नगर निगम की माने तो उनके अधिकारियों का कहना है कि, शहर में सड़क मर्मती के कार्य चल रहे हैं सड़क टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही काम भी शुरू हो जाएंगे | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम ने हाल ही में प्रत्येक बोरो को 25 लाख रूपए आवंटित करने की घोषणा की थी, ताकि मानसून से पहले सड़क को गड्ढा मुक्त किया जा सके, जिससे लोगों को परेशानियों से निजात मिल जाए | देखा जाए सावन से ही त्यौहारों का सीजन शुरू हो जाता है एक के बाद एक त्यौहार आने लगते हैं, ऐसे में यदि सड़क बेहाल रहे तो लोगों का उत्साह किरकिरा हो जाता है | लोगों को उम्मीद है कि, नगर निगम कोई ठोस कदम उठाकर उनकी परेशानियों का हल करेगा, लेकिन सड़क को लेकर उनकी चिंता अब भी बनी हुई है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *