सिलीगुड़ी: आज सुबह सिलीगुड़ी अनुमंडल के बागडोगरा एशियन हाईवे 2 के सन्यासी चाय बागान इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसके बाद सड़क जाम की स्थिति बन गई | जानकारी अनुसार आम से लदे एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप वैन के चालक और पिकअप वैन में सवार दो लोगों को बचाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। बागडोगरा पुलिस ने ट्रक और पिकअप को सड़क से हटाकर थाने ले गई। इस हादसे में पिकअप वैन में लदे आम सड़क पर बिखर गए। इस सड़क हादसे के कारण कुछ देर के लिए सिलीगुड़ी-बागडोगरा मार्ग जाम हो गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)