सिलीगुड़ी: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस को लेकर लोगों में अब भी गुस्से की ज्वाला धधक रही है | देखा जाए तो जिस तरह से बांग्लादेश ने अपनी हदे पार की उन घावों को भरने में शायद अभी और समय लगेगा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिर व धर्मस्थल ध्वस्त करना,इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और फिर भारत के तिरंगे का अपमान करना, शायद हिन्द वासी इस चोट को अभी नहीं भूले है | एक बार फिर सिलीगुड़ी के अंबिका नगर बाजार से भालोबासा मोड़ तक बांग्लादेश के अंतरिम सरकार मोहम्मद यूनुस को लेकर जमीन पर पोस्टिंग की गई, जिसमें ‘बांग्लादेश जिहादी सरकार’ लिखा गया है | स्थानीय पंचायत सदस्य तपन सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘हम मामले की शिकायत प्रशासन से करेंगे, इस तरह के पोस्टर लगाकर दंगा कराने की कोशिश की जा रही है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)