पुलिस पर हुए फायरिंग में बंदूक सौंपने वाले अबुल हुसैन जो बांग्लादेशी नागरिक है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि,कुछ दिनों पहले ही उत्तर दिनाजपुर के ग्वालपोखर पंजीपाड़ा थाना अंतर्गत इलाके में पुलिस पर फायरिंग हुई थी, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे , इस घटना को लेकर पूरे राज्य में उत्तेजना का माहौल बन गया था | पुलिस ने छानबीन के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सज्जाक आलम को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह मारा गया | वहीं पुलिस अबुल हुसैन की तलाश कर रही थी, क्योंकि कोर्ट परिसर में इसी बांग्लादेश के निवासी अबुल हुसैन ने सज्जाक आलम को बंदूक सौंपा था और उसे पुलिस हिरासत से भागने में मदद भी की थी | आखिरकार पुलिस ने बांग्लादेशी अबुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)