August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bangladesh bangladeshi bsf fulbari illegal illegal migrants siliguri

फूलबाड़ी सीमा पर ट्रक के नीचे छिपकर भारत में घुसने की कोशिश – बीएसएफ के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी युवक!

https://khabarsamay.com/bangladeshi-youth-caught-by-bsf-for-trying-to-enter-india-by-hiding-under-a-truck-at-fulbari-border/

उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर अंतर्गत फूलबाड़ी आईसीपी पर आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ने में सफलता पाई।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के रंगपुर जिले के निवासी रिपन रॉय के रूप में हुई है।वह एक भूटान नंबर प्लेट वाले ट्रक (नंबर BP2B1762) के नीचे छिपकर भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था।

बताया जा रहा है कि ट्रक बांग्लादेश की ओर गया था, जहां बोल्डर खाली करने के बाद वह भारत लौट रहा था। हर दिन की तरह इस बार भी ट्रक भारत की ओर लौट रहा था।वापसी के समय, बीएसएफ ने जब वाहन की गहन जांच की, तो उन्होंने देखा कि ट्रक के डॉलर (एक्सल) के नीचे एक व्यक्ति छिपा हुआ है।तुरंत उसे बाहर निकाला गया और हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है, और वाहन को जप्त कर लिया गया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है और रिपन रॉय से आगे की पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *