सिलीगुड़ी: कुछ दिनों बाद त्यौहार शुरू होने वाले हैं और त्यौहारों को लेकर शहर वासियों में उत्सुकता बनी हुई है | वही लोग खरीदारी में भी जुट गए हैं | इसी त्यौहारों के मौसम में चोरों चक्के भी संक्रिया हो जाते हैं | देखा जाए तो सिलीगुड़ी शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है, लेकिन त्यौहारों के समय में आपराधिक मानसिकता वाले लोग नए-नए पैंतरेबाजी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं | सिलीगुड़ी में अब एक गिरोह काफी संक्रिया हो गया है, जो खुली खिड़कियों से स्प्रे कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं | बता दे कि, स्प्रे के कारण घर के लोग गहरी नींद सो जाते हैं तभी ये घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं |
इसी तरह की घटना माटीगाड़ा के लेलिन कॉलोनी इलाके में घटित हुई | 11 जुलाई को चोरों ने पहले तो खिड़की से घर के अंदर स्प्रे किया, जिसके कारण घर के लोग सो गए, तब चोर घर से नकद रुपया ,सोने व चांदी के गहने और मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए थे, फिर 16 अगस्त को उसी घर के बगल वाले घर में डेढ़ लाख रुपए नगद व सोने के आभूषण चोरी हो गए | इस घटना के बाद दोनों मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए, सोने व चांदी के आभूषणों को बरामद किया |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को माटीगाड़ा थाने के पुलिस ने माटीगाड़ा के परिवहन नगर से मोहम्मद गुलजार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, उससे पूछताछ के बाद पुलिस को मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद इसाद नामक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली | वही पुलिस ने गुलजार के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया |गुलजार के बयान के बाद पुलिस ने इस्लामपुर में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया | दोनों आरोपियों को एक सितंबर को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया था | पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद विश्वास कॉलोनी इलाके से सोने के गहने भी बरामद किए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)