सिलीगुड़ी: साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने इस बार सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब को अपना निशाना बनाया जिसके कारण सिलीगुड़ी शहर में हंगामा मचा हुआ है | आज नगर निगम में बैठक में भी इस विषय पर चर्चाएं हुई, वहीं भाजपा पार्षद ने भी इस मामले को लेकर मेयर गौतम देब को जानकारी दी, मेयर ने भी इसका जवाब देते हुए बताया कि, मेरे नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है और सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षद के पास मेयर के नाम से बने फर्जी व्हाट्सएप से संदेश भेजें जा रहे हैं, साथ ही मेयर ने यह भी बताया कि, सुजॉय घटक को भी व्हाट्सएप में मैसेज किया गया और रुपए की मांग की गई | सुबह से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्ड के पार्षद मेयर फोन कर इस बारे में जानकारी दे रहे हैं | पहले तो मेयर ने भी इस मामले को हल्के में लिया था,लेकिन जब लगातार विभिन्न वार्ड के पार्षद उन्हें फोन कर इस मामले की जानकारी देने लगे तब उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम में शिकायत की | वहीं उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर को मौखिक रूप से जानकारी दे दी गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)