बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि अपने सामानों की सुरक्षा स्वयं करें. किसी के माथे पर लिखा नहीं होता कि वह चोर है. कोई भी हो, अनजान लोगों पर भरोसा ना करें. दुकान में सगा भी हो, तो उसकी निगरानी जरूर करें. हालांकि आज विकास के इस युग में दुकान की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा दुकानदार पहले से भी सचेष्ट रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी दुकान में चोरी हो जाती है और दुकानदार की आंख के सामने ही कीमती सामान को चोर गायब कर देते हैं.
सिलीगुड़ी में एक ऐसी ही घटना घटी है, जहां ग्राहक के रूप में दो महिलाएं एक ज्वेलर्स दुकान में घुसती हैं और दुकानदार की आंखों के सामने से ही कान की झुमकी और एक लॉकेट गायब कर बड़ी आसानी से निकल जाती हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से इन महिलाओं ने इन कीमती गहनों को पहले हाथ में लेकर मुट्ठी में रखा और फिर दुकानदार को बातों में उलझा कर मौका मिलते ही जेब के हवाले कर दिया.
शक्ल से दोनों ही महिलाएं किसी संभ्रांत घराने की लगती हैं. लोग यहीं धोखा खा जाते हैं.क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसे साधन संपन्न लोग चोरी नहीं कर सकते हैं.परंतु बड़े बुजुर्गों की बात को ध्यान से सुनना चाहिए, जो यह कहते हैं कि दुकान में सगा भी हो, तो उसकी निगरानी जरूर करें. यानी उस पर जरूर ध्यान दें कि कही वह आपका सामान चंपत ना कर दे. घटना सिलीगुड़ी के शांति नगर स्थित बहू बाजार इलाके की है.
उस समय सोने चांदी के विक्रेता किसी काम से आम तला गए थे. उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को दुकान पर बैठा रखा था, ताकि ग्राहक आए तो वह सामान बेच सके. इस दौरान दुकान में एक महिला और उसकी बेटी ग्राहक के रूप में कुछ सामान खरीदने के लिए आईं. उन्होंने दुकान पर बैठे व्यक्ति से सामान दिखाने को कहा. दुकानदार ने सोने के लॉकेट और कान के झुमकों के कई सेट उनके सामने रख दिए, जिसे वह पसंद करने का बहाना करने लगीं.
इस दौरान दोनों महिलाओं में से एक की नजर विक्रेता पर टिकी थी. वह जैसे सामने वाले को सम्मोहित कर रही थी. जबकि दूसरी महिला कीमती गहनों पर हाथ साफ करने की कोशिश कर रही थी. इस तरह से दोनों महिलाएं इशारों इशारों में अपना खेल कर गई और सामने वाले को पता भी नहीं चला. उसके बाद दोनों दुकान से निकल गईं. लेकिन जब आमतला से दुकान मालिक लौटा तो उसे सच्चाई का पता चला.
इसके बाद दुकानदार ने आशीघर पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी.पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पता किया कि किस तरह से दोनों महिलाओं ने दुकान से कान का झुमका और लॉकेट गायब किया था. दुकान मालिक के द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी और उन्हें जल्द ही धर दबोचा. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर आज उन्हें जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है.
यह घटना उन लोगों के लिए सबक है जो किसी की शक्ल और बातों में खो जाते हैं या फिर किसी के हुलिए से अंदाजा लगा लेने का मुगालता कर बैठते हैं कि ग्राहक इंसान है और इस भ्रम में ही लापरवाह हो जाते हैं. खासकर ग्राहक के रूप में कोई सुंदर महिला हो तो. बहरहाल ग्राहक के रूप में महिला हो या पुरुष, उनकी गतिविधियों पर नजर जरूर रखनी चाहिए. गनीमत है कि आज हर दुकानदार अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने लगे हैं, जो ग्राहकों की निगरानी करते हैं. इससे देर सवेर चोर पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)