May 15, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

बांग्लादेश में पाक और चीनी सेना द्वारा एयरबेस तैयार करने की खबर के बीच बंगाल पुलिस, खुफिया विभाग और भारतीय सेना अलर्ट!

बांग्लादेश के रंगपुर और लालमणि हॉट डिवीजन में पाकिस्तान और चीनी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दौरा किए जाने के बाद बंगाल पुलिस, खुफिया विभाग और भारतीय सेना अलर्ट पर है. जब से यह खबर आई है कि बांग्लादेश में एक एयरबेस तैयार करने की योजना बनाई जा रही है, जिसका उपयोग युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान और चीन की सीमाएं कर सकती है, उसके बाद से ही बंगाल पुलिस, खुफिया विभाग और भारतीय सेना पूरे राज्य में भूसे में सुई की तरह संदिग्ध आतंकवादियों, बांग्लादेशियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों की धर पकड़ में जुट गई है.

पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की पुलिस भारत विरोधी गतिविधियों में जुटे आतंकवादियों, बांग्लादेशियों और पाकिस्तान परस्त लोगों की तलाश में जुट गई है. बंगाल पुलिस अपने सूत्रों से उनका पता लगा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंगाल पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. रोज ही एक-एक संदिग्ध आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं. आज नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी को SSB 41 वीं बटालियन ने पानी टंकी बीओपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

इससे एक दिन पहले बेंगडूबी की सेना छावनी की जासूसी कर रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले बांकुड़ा जिले से कट्टरपंथी समूह अंसार गजावत उल हिंद से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसका नाम मुस्ताक मंडल है. वह अंसार गजावत उल हिंद अल कायदा से संबंधित इस्लामिक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. पुलिस के अनुसार मुस्ताक मंडल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भारत विरोधी संदेश फैला रहा था.

पिछले तीन दिनों में बंगाल पुलिस ने राज्य में बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के स्लीपर सेल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो अजमल हुसैन और साहब अली खान को बीरभूम जिले से तथा तीसरे आवासुद्दीन मौला को दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया था.

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला राज्य का सबसे अधिक संवेदनशील इलाका माना जाता है. कहा जाता है कि यहां बम, गोली और बारूद की खेती होती है. पिछले महीने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ यहां हिंसक प्रदर्शन हुआ था. भारी हिंसा के बीच एक समुदाय विशेष के लोगों का पलायन भी हुआ था. बंगाल पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में यहां अभियान चलाया तो पहले ही दिन 100 से अधिक बम बरामद किए गए. जिले के शमशेर गंज और आलम शाही इलाके में बड़ी तादाद में विस्फोटक छुपा कर रखे गए थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुर्शिदाबाद में यह अभियान अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा. कुछ दिनों पहले शमशेर गंज में आम के बगीचे के पास एक झाड़ी से 25 ताजा बम बरामद किए गए थे. झाड़ियों से कुछ दूरी पर 21 बम मिले थे. बम को गेंद समझकर खेलते समय एक बच्ची इसमें घायल हो गई थी. इधर बंगाल पुलिस लगातार देश विरोधी कार्यो में जुटे संदिग्ध लोगों और आतंकवादियों की धर पकड़ कर रही है, तो उधर भारतीय सेना खुफिया रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट पर है.

सिलीगुड़ी चिकन नेक की सुरक्षा का दायित्व सेना के 33 कोर पर है. इसलिए यहां सेना पूरी तरह से अलर्ट है. इसका ताजा उदाहरण बेंगडूबी में गिरफ्तार जासूस है. पूर्वोत्तर के सात राज्यों को जोड़ने वाला चिकन नेक, जिसको सिलीगुड़ी गलियारा भी कहा जाता है, रणनीतिक रूप से बेहद अहम हो गया है. भारतीय सेना सुदर्शन चक्र रक्षा प्रणाली के जरिए सुरक्षा घेरा मजबूत तैयार कर रही है. बंगाल पुलिस का खुफिया विभाग भी दिन-रात संदिग्धों की तलाश में जुटा हुआ है.

राज्य पुलिस के खुफिया विभाग के एडीजी ज्ञानवंत सिंह ने हाल ही में सिलीगुड़ी का दौरा किया था. उसके बाद यहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसिय के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. पिछले एक सप्ताह में बीएसएफ और पुलिस ने 15 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. यह संकेत है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठ में अत्यधिक वृद्धि हुई है. जिस तरह से बंगाल पुलिस, खुफिया विभाग, सुरक्षा एजेंसियां और भारतीय सेना अपनी तैयारी में जुटी है, उससे उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही बांग्लादेशी आतंकवादियों और राष्ट्रीय विरोधी तत्वों की कमर टूट जाएगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *