जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए भाजपा विधायक विष्णुपद राय का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद 23 जुलाई को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
भाजपा विधायक विष्णुपद राय कोलकाता में थे. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इसमें भाग लेने के लिए विष्णुपद राय कोलकाता में थे. भाजपा के कुशल कार्यकर्ता, कर्मठ नेता और विधायक के रुप में उनकी गिनती की जाती है.
विष्णुपद राय को दिल संबंधी बीमारियां थी. राज्य विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ है. इसमें भाग लेने के लिए विष्णुपद राय रविवार की सुबह कोलकाता पहुंचे थे. इसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
विष्णुपद राय के निधन की सूचना राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट कर दी है.उन्होंने विष्णुपद राय के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मेरे सहयोगी और धुपगुरी के विधायक विष्णुपद राय के असामयिक निधन की खबर से स्तब्ध रह गया हूं. उन्हें हृदय संबंधी समस्या के कारण 23 जुलाई को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बंगाल भाजपा विधायक दल की ओर से मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले!
विष्णुपद राय के निधन का समाचार जैसे ही उनके गृह क्षेत्र धुपगुरी के लोगों को मिला, वैसे ही चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. लोग स्तब्ध रह गए. लोग विष्णुपद राय के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. कोलकाता में भाजपा मुख्यालय में विष्णुपद राय के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि दी गई है.
विष्णुपद राय के निधन की खबर जैसे-जैसे सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में लोगों को मिल रही है, भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता व्यथित हो रहे हैं.