December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना लाइफस्टाइल

नवान्न अभियान के प्रदर्शनकारियों पर ‘बर्बरता’ के खिलाफ भाजपा का कल बंगाल बंद!

आज कोलकाता में छात्रों का शांतिपूर्ण निकाला गया नवान्न अभियान धीरे-धीरे हिंसा में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया, तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया. आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत में सबसे ज्यादा पुलिस को नुकसान उठाना पड़ा है. आंदोलनकारियों की पत्थरबाजी में कई पुलिस वालों को गंभीर चोट आई है.

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के बल प्रयोग की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने रसायन युक्त पानी का छिड़काव किया है. उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों को नशे की हालत में होने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के सिर पर डंडा बरसाया है. आज की इस घटना के विरोध में प्रदेश भाजपा के द्वारा कल 12 घंटे बंगाल बंद का आह्वान किया गया है. यह बंद सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा.

पिछले कई दिनों से आरजीकर घटना के विरोध तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग में पूरे बंगाल में प्रदर्शन हो रहा है. आज छात्रों का प्रदर्शन था, जो देखते-देखते हिंसक हो गया.आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक दिन भर हंगामा जारी रहा. सिलीगुड़ी नगर निगम में आरजीकर कांड को लेकर भाजपा पार्षदों के निंदा प्रस्ताव को अनुमति न मिलने पर भाजपा के पार्षदों ने हंगामा किया तो कोलकाता में छात्रों का नवान्न अभियान वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले और ड्रोन के बीच हिंसक हो गया.

पुलिस और छात्रों के बीच खूब जोर आजमाइश हुई. पत्थर बाजी भी हुई. पुलिस ने छात्रों पर जमकर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले के अलावा लाठी चार्ज भी किया. घायल दोनों ओर से हुए हैं. छात्र समाज के लोग और पुलिस वाले भी घायल हुए. किसी का सिर फूटा, तो किसी की बांह टूटी. हावड़ा ब्रिज और संतरागाछी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. छात्रों ने बैरिकेड तोड़ दी तो पुलिस ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा. कुछ देर के लिए अफरा तफरी देखी गई.

छात्रों के अभियान को देखते हुए कोलकाता में नवान्न तथा उसके आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. नवान्न और मुख्यमंत्री के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने बंद करा दिया था. संतरागाछी में पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने नहीं दिया. छात्रों ने पुलिस के रोके जाने के बाद बैरिकेड्स तोड़ दिए. पुलिस ने हावड़ा ब्रिज को भी बंद कर दिया था. छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में वे महात्मा गांधी रोड पर धरने पर बैठ गए.

संतरागाछी, हावड़ा ब्रिज मैदान, बड़ा बाजार के महात्मा गांधी रोड में पत्थर बाजी की घटना सामने आई. जीटी रोड पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी झड़पे हुई. हावड़ा ब्रिज से पुलिस ने काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. यह सभी आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कांड को लेकर नवान्न अभियान मार्च के तहत आंदोलन कर रहे थे. जब संतरागाछी में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया तो पुलिस पर ईट बरसाई गई. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. चंडीतला के आईसी का सिर फट गया. इसके अलावा संतरागाछी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही भी रोक दी गई.

पुलिस से आंख मिचौली करते हुए प्रदर्शनकारी नवान्न के उत्तरी गेट की ओर पहुंच गए. वे अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे और ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जैसे ही पुलिस को उनके पहुंचने की भनक लगी, पुलिस ने तुरंत ही बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से हटाया. आज के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा के साथ नवान्न के आसपास के इलाकों को किले में तब्दील कर दिया था.

19 जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. जबकि अन्य प्रमुख जगहों पर पांच अल्युमिनियम बैरिकेड लगाए गए थे. कोलकाता की हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर पुलिस ने ग्रीस लगा दिया, ताकि प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर नहीं चढ़ सके. नवान्न के पहले हेस्टिंग्स में भीड को कम करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. इसके लिए वज्र वाहन को तैनात किया गया था.

हावड़ा कमिश्नरेट के करीब 2000 पुलिसकर्मी नवान्न के आसपास तैनात दिखे. उनके अलावा अभियान को विफल करने के लिए कॉम्बैट फोर्स, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वायड, रैपिड एक्शन फोर्स,क्विक रिएक्शन टीम और वाटर कैनन को तैनात किया गया था. जबकि इलाके की निगरानी ड्रोन के जरिए की जा रही थी. आज की इस घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में नवान्न अभियान रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर बर्बर कार्रवाई की है.

शुभेंदु अधिकारी और राज्य भाजपा ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर कल सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *