वार्ड संख्या 42 के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय (चेकपोस्ट) में रक्तदान, नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस जनसेवा शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्तदान की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर श्री गौतम देव उपस्थित रहे। आयोजन की मेजबानी वार्ड पार्षद एवं एम.एम.आई.सी. श्रीमती शोभा सुब्बा ने की, जबकि तृणमूल कांग्रेस नेता श्री आलोक चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
“Donate Blood, Save Lives” संदेश के साथ आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। तृणमूल कांग्रेस ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।