April 2, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

दार्जिलिंग मोड़ पंचनय ब्रिज से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग मोड़ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस मुख्यालय संलग्न इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया | इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि, वह 35 वर्षीय कुंवारा युवा मानसिक रूप से असंतुलित था और ब्रिज के किनारे पड़ा रहता था | स्थानीय लोग ही उसे अक्सर खाना देते थे और इस पर वह निर्भरता था,लेकिन कुछ दिनों से उसने खाना पीना छोड़ दिया था और कल रात उसकी मृत्यु हो गई | आज सुबह सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया | इस घटना से उस क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *