April 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी

लापता व्यक्ति का शव मकई के खेत से बरामद !

जलपाईगुड़ी: आज सुबह मकई के खेत से शव बरामद होने से उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया | यह घटना जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत डांगा पाड़ा इलाके की है | स्थानीय सूत्रों ने बताया कि,मोकलेश्वर रहमान जिनका भरा पूरा परिवार है, वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से विचलित थे और अकेले यहां-वहां घूमा करते थे | कल रात भी वे घर पर बिना बताए कहीं निकल गए , परिवार वालों ने उनकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले | आज सुबह 10:30 से 11:00 के बीच उनका शव एक मकई के खेत में पड़ा मिला, घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई | पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *