सिलीगुड़ी: चंपासरी इलाके में कल दोपहर से ही बम का दहशत बना हुआ था, लोग बम को देख कर भय भीत थे, वहीं सेना के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बम को बरामद कर लिया | जानकारी अनुसार चंपासरी ग्राम पंचायत पवित्र नगर के एक खाली जमीन पर कल दोपहर को जब उस इलाके के बच्चें खेल रहे थे, उस दौरान उनकी नजर वहां पड़े बम पर पड़ी और धीरे-धीरे यह बात पूरे इलाके में फैल गई | स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी बम को देखा व तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई | जानकारी मिलते ही प्रधान नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सेना को सूचित किया गया | कल दोपहर के बाद से ही पुलिस उस क्षेत्र की निगरानी कर रही थी और आज सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने उस बम को बरामद कर लिया | वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, बम मिलने से दहशत का माहौल पसर गया था, क्योंकि इस क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार घटित हुई, लेकिन फिलहाल मामला शांत है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)