सिलीगुड़ी: सीमा क्षेत्र पर मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और आए दिन विभिन्न सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस छानबीन कर मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश करती है | इसी क्रम में एक बार फिर खोड़ीबाड़ी पानी टंकी चौकी की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है | बता दे कि, मुर्शिदाबाद के जीजा और साली भारत नेपाल सीमा खोड़ीबाड़ी पानी टंकी संलग्न इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी करने पहुंचे थे, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खोड़ीबाड़ी पानी टंकी चौकी की पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर जीजा और साली को 509 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम लखीना बीबी और जमाल उद्दीन शेख बताया गया है, दोनों मुर्शिदाबाद के निवासी है | वे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर मादक पदार्थ तस्करी करने पहुंचे थे, गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)