शनिवार 1 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर कदमतला ने बीएसएफ कैंपस कदमतला में अपना 36वां स्थापना दिवस मनाया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर की स्थापना 1 अप्रैल 1988 को हुई थी। स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी अधिकारियों, सब-ऑर्डिनेट अधिकारियों और जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह ने उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी ।
महानिरीक्षक ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘‘आज उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ कैंपस कदमतला में अपना 36वां स्थापना दिवस मना रहा है और यह हम सभी के लिए बड़े गर्व का क्षण है।
उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमाओं की प्रभावी ढंग से रक्षा करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों की प्रशंसा की। बीएसएफ न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहा है बल्कि सीमावर्ती आबादी को आवश्यकता पड़ने पर उनकी मदद भी करता रहता है। उन्होंने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
लाइफस्टाइल
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने मनाया स्थापना दिवस
- by Gayatri Yadav
- April 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 338 Views
- 2 years ago