11 फरवरी सुबह विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, रायगंज सेक्टर की बीएसएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के श्रीरामपुर गांव में तलाशी अभियान शुरू चलाया जो सीमावर्ती गांव सीमा बाड़ से आगे स्थित है। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप उक्त सीमावर्ती गांव में एक तालाब संलग्न से इलाके से लावारिस अवस्था में पड़ा 19 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।
इसके अलावा, पिछले सप्ताह बीएसएफ ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा क्षेत्र में कई सफल तस्करी विरोधी अभियान चलाए, जिसमें बीएसएफ ने 17 मवेशियों को बचाया, सीमा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से प्रतिबंधित 812 बोतल सिरप, 3090 प्रतिबंधित टैबलेट और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त किए गए ।
बीएसएफ के जवान भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)