सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
4 मई शनिवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन की बीओपी बाराबिला के सीमा प्रहरियों ने ग्राम भैरोस्थान के सामान्य क्षेत्र में विशेष एम्बुश लगाया । बीएसएफ पार्टी ने देखा कि ,02 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। बीएसएफ पार्टी ने उन्हें रोकने की कोशिश की,लेकिन दोनों भैरोस्थान गांव की ओर भागने लगे । बीएसएफ एम्बुश पार्टी 01 बांग्लादेशी नागरिक 28 वर्षीय मोहम्मद हारून को पकड़ने में सफल रही। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से फेंसेडिल-28 और मोबाइल फोन-01 बरामद हुआ।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक ने खुलासा किया कि, वह 12 साल पहले सिलीगुडी के अज्ञात इलाके के माध्यम से दलाल की मदद से बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार कर आया था। वह अवैध रूप से भारत में विभिन्न स्थानों पर रहा और पानीपत में श्रमिक के रूप में काम किया। भारत में रहने के दौरान उसने शादी भी कर ली ।
उसने आगे खुलासा किया कि, एक कूरियर के रूप में भारत से बांग्लादेश तक फेंसेडिल की तस्करी की। यह खेप फारूक निवासी ग्राम-चिरायिगडी, (बांग्लादेश) को सौंपी जानी थी।
पकड़े गए बाग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस गोलपोखर को सौंप दिया गया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)