December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी जुर्म सिलीगुड़ी

बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश में की जा रही पशु तस्करी को रोका !

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके ।
04 मई शनिवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 195 बटालियन की बीओपी गरलबाड़ी के सर्तक सीमा प्रहरियों ने 03 भारतीय नागरिकों 24 वर्षीय उदयन रॉय और 25 वर्षीय शानूर आलम और 29 वर्षीय हेडर मोहम्मद तीनों जलपाईगुड़ी के निवासी बताए गए है | इसको 05 मवेशियों के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वे इन मवेशियों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बांग्लादेशी मुद्रा-200 टका, मोबाइल फोन-02, वायर कटर-01 और आयरन दाॅ-01 बरामद हुआ। पकड़े गए भारतीय नागरिकों को जब्त मवेशियों के साथ पीएस कोतवाली को सौंप दिया गया है ।

उपरोक्त के साथ 3 व 4 मई तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन बटालियनो के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 16 मवेशी और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया । जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 2,36,537/-रूपये आंकी गई है । उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *