सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान जारी है । कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच पांबू में प्रदीप भुजेल के दो घरों पर बुलडोजर चला दिया है। जानकारी अनुसार समष्टि नंबर 42 के यांगमाकुम ग्राम पंचायत अंतर्गत पांबू स्थित प्रदीप भुजेल का सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर बनाने को लेकर लंबे समय से जिला प्रशासन के साथ विवाद चल रहा था । हालांकि प्रदीप भुजेल को कई बार जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई थी , लेकिन प्रदीप भुजेल ने जिला प्रशासन के फरमान को देखा किया और मंगलवार 23 जुलाई को जिला प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने प्रदीप भुजेल के अवैध मकानों को बुलडोजर द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं दूसरी ओर प्रदीप भुजेल ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की मांग की है , उनका आरोप है कि, उनके घर को जबरन तोड़ दिया गया है और वे इसका विरोध करते हैं, उन्होंने डीएम कार्यालय पर धरना देने की बात भी कही और यह भी कहा कि, इलाके में और भी कई मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं लेकिन उन मकानों को आखिर क्यों नहीं तोड़ा गया । इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)