December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग दार्जिलिंग राजनीति सिलीगुड़ी

पहाड़ में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा की बंपर जीत!

दार्जिलिंग और कालिमपोंग जिलों में हुए दो स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 8:00 बजे मतों की गिनती शुरू हुई. दार्जिलिंग में पंचायत की कुल 598 सीटें हैं जबकि कालिमपोंग क्षेत्र में 281 सीटें अब तक के रुझानों से पता चलता है कि पहाड़ में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा बंपर जीत की ओर अग्रसर है. मोर्चा के अधिकतर उम्मीदवार या तो जीत दर्ज कर चुके हैं या फिर जीतने की ओर तेजी से अग्रसर हैं. भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा हैं जो शुरू से ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

दार्जिलिंग में नयानोर, सोम सिंगताम, रंगीत दो, बदामतम, लेबोंग वैली दो, डिबाईपानी सीटों पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार या तो चुनाव जीत चुके हैं या फिर चुनाव जीतने के कगार पर हैं. दार्जिलिंग दो सीट पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाया है क्योंकि यहां टाई हुआ है. जबकि लेबोंग वैली एक में यू जी ए की जीत हुई है. वही ब्लूमफील्ड में निर्दल प्रत्याशी आगे चल रहा है. लोधमा एक में भी निर्दल प्रत्याशी आगे चल रहा है.

कर्सियांग में लगभग सभी सीटों पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा की जीत हुई है या फिर मोर्चा की जीत पक्की मानी जा रही है. मतगणना रुझानों से पता चलता है कि यहां भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा बंपर जीत की ओर अग्रसर है. सीटोंग दो सीट पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा सबसे आगे चल रहा है. सिटोंग 3 में भी मोर्चा का उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है. जबकि सेंट मैरी 2 सीट पर भी मोर्चा का ही उम्मीदवार चुनाव जीतने की ओर अग्रसर है. इसी तरह से सिटोंग 1 ,सुकना और महानदी में भी भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा की बंपर बढ़त देखी जा रही है.

कालिमपोंग में भी अधिकांश सीटों का हाल कमोबेश ऐसा ही है. यहां अधिकांश सीटों पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार बंपर जीत की ओर अग्रसर हैं. यहां के भालूखोप, समथर, यांगमाकुम, कालिमपोंग जीपी सीटों पर भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार अन्य दलों से निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं या चुनाव जीतने की ओर अग्रसर हैं जबकि ताशीडिंग सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है. वही तीस्ता सीट पर टाई हुआ है.

दोपहर 12:00 बजे तक के मतगणना रुझानों से पता चलता है कि पहाड़ में अनित थापा के नेतृत्व में भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा बंपर जीत की ओर अग्रसर है. अब तक मोर्चा को 21 सीटों पर सफलता मिली है. जबकि भाजपा को एक, एच पी को एक, यूजीए 1, निर्दलीय 4 तथा 2 सीटों पर चुनाव टाई हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *