October 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
BUS HILLS mirik siliguri siliguri metropolitan police TRAFFIC POLICE TRAFFIC RULES

सिलीगुड़ी-मिरिक मार्ग पर दूधिया पुल से फिर शुरू हुई बस सेवा !

Bus service resumed from Dudhiya Bridge on Siliguri-Mirik route!

सिलीगुड़ी: लगभग 20 दिनों तक बंद रहने के बाद अब सिलीगुड़ी-मिरिक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण दूधिया पुल टूट जाने से इस रूट पर परिवहन पूरी तरह ठप था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही अस्थायी पुल बनाकर यातायात बहाल किया जाएगा — और उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

27 नवंबर से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद, आज उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम (NBSTC) ने 24 दिन बाद इस मार्ग पर बस सेवा दोबारा शुरू कर दी। अब रोज़ तीन बसें कुल छह ट्रिप के साथ यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी।

डिविजनल मैनेजर और अधिकारियों ने दूधिया ब्रिज पर खड़े होकर बस सेवा की शुरुआत की और यात्रियों व चालकों से बातचीत की। सभी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *