एक धर्म प्रचारक कैसे बन गया देश का गद्दार?
फ्रांसिस एक्का से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है. वह 5 दिनों के रिमांड पर है. गुप्तचर टीम विभिन्न एंगल से पूछताछ में लगी है. भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर की खुफिया टीम ने मिरिक के पानी घटा से फ्रांसिस इक्का को गिरफ्तार किया था. वह वन विभाग में वॉलिंटियर के रूप में कार्यरत था. […]