मंगपु में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि !
मंगपु: विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि आज मंगपु में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए साहित्य और संस्कृति प्रेमी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने जीवन में चार बार मंगपु का दौरा किया था, और यह स्थान उनके जीवन […]