कौशिकी अमावस्या पर तारापीठ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, माहौल हुआ भक्तिमय !
तारापीठ, बीरभूम (22 अगस्त): कौशिकी अमावस्या के पावन अवसर पर बीरभूम स्थित सिद्धपीठ तारापीठ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु मां तारा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में जुटे। सुबह 11:55 बजे अमावस्या तिथि शुरू होने से पहले मां की ब्रह्मशिला मूर्ति को स्नान कराया गया और उन्हें राजराजेश्वरी […]