फुलबाड़ी-सालूगाड़ा सिटी ऑटो की हड़ताल से टोटो वालों की चांदी!
आज सेवक रोड पर चलने वाले टोटो वालों ने खूब कमाई की. वे गाड़ी भर भर कर सवारी ले जा रहे थे. क्योंकि फुलबाड़ी सालूगाड़ा रूट के सिटी ऑटो चले नहीं और पीसी मित्तल के पास ही हड़ताल और धरना प्रदर्शन में शामिल हो गये. इसका फायदा टोटो चालकों ने उठाया और खूब कमाई की. […]