सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव शुरू हो चुका है. होली तक तो मौसम सामान्य रहा. थोड़ी ठंड, थोड़ी गर्मी के आगोश में सिलीगुड़ी समाया रहा. लेकिन होली बीतते ही मौसम अचानक से बदल गया है. दक्षिण बंगाल में तो बहुत पहले से ही गर्मी और लू चल रही है. अब इसका असर उत्तर बंगाल में भी देखा जा रहा है. खासकर सिलीगुड़ी में पिछले दो दिनों से लोग धूप में तल्खी महसूस कर रहे हैं.
यहां मौसम कुछ ऐसा है कि पहले से कुछ कल्पना नहीं की जा सकती और ना ही कोई अनुमान लगाया जा सकता है. कहीं धूप तो कहीं छाया भी दिख रही है. पहाड़ में बर्फबारी भी हुई है. लेकिन उसका असर मैदानी इलाकों में नहीं देखा जा रहा है. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी भी उड़ रही है. इसके साथ ही धूप में तल्खी भी लगातार बढ़ रही है. कल धूल भरी आंधी में हाशमी चौक पर एक पेड़ उखड़ गया, जिससे एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के जिलों में मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है. धूप में थोड़ी और तल्खी देखी जा सकती है. लेकिन शनिवार से मौसम में बदलाव भी देखा जा सकता है. मौसम वैज्ञानिक गोपीनाथ राहा के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सिलीगुड़ी में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ सकता है. लेकिन शनिवार से सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है.
बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विज्ञान विभाग को लगता है कि मार्च के आखिरी हफ्ते में सिलीगुड़ी का मौसम या तो ज्यादा उमस भरा हो सकता है या फिर बारिश की फुहार पड़ सकती है. हालांकि सिलीगुड़ी में मौसम में अचानक बदलाव को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों के अनुसार इस साल गर्मी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और इसका यह संकेत है कि पिछले दो दिनों में सिलीगुड़ी में गर्मी इस साल का ट्रेलर दिखाने लगी है.
हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि होली के बाद मौसम में अचानक बदलाव होता है और तेज हवाएं चलती हैं. कुछ दिनों तक ऐसा ही चलेगा और फिर सब ठीक हो जाएगा. लेकिन विशेषज्ञ और जानकार मानते हैं और वैज्ञानिकों का भी यही कहना है कि इस साल भारत में सर्वाधिक गर्मी पड़ने वाली है. ग्लोबल वार्मिंग का सबसे ज्यादा असर भारत में ही देखा जा सकता है. पूर्व की चेतावनी में भी कहा गया है कि इस बार गर्मी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)